​ब्रेकिंग— उत्तराखंड में IAS व PCS अफसरों के दायित्वों में फेरबदल…यहां देखे लिस्ट

IAS व PCS अफसरों के दायित्वों में फेरबदल

uru biology

Alteration in the duties of IAS and PCS officers

देहरादून, 14 जुलाई 2020
प्रदेश में एक बार फिर आईएएस(IAS ), पीसीएस(PCS) व एक आईपीएस अफसर के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया गया है. सचिव (प्रभारी) भूपाल सिंह मनराल ने इस बावत आदेश जारी किया है.

आईएएस(IAS ) सौजन्या को मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तराखंड एवं सचिव, निर्वाचन, वित्त, महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास व महानिरीक्षक, निबंधन तथा आयुक्त कर का पदभार सौंपा गया है.

uru

आईएएस विजय कुमार यादव को अपर सचिव, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी तथा सूचना प्रौद्योगिकी के साथ—साथ अपर सचिव, वन की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है.
आईपीएस कृष्ण कुमार को अपर सचिव गृह के अतिरिक्त अपर पुलिस महानिदेशक कारागार का पदभार सौंपा गया है.

यहां देखे पूरी ​लिस्ट—

ias pcs list
ias pcs list 2