CBSE RESULT: 96.6 फीसदी अंको के साथ शालिनी रही केवी अल्मोड़ा (kv almora) की टॉपर, स्कूल का रिजल्ट शत प्रतिशत

Shalini topped KV Almora अल्मोड़ा, 14 जुलाई 2020सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है. केंद्रीय विद्यालय अल्मोड़ा(kv almora) का रिजल्ट शत-प्रतिशत…

Shalini bhojak, kv almora
uru

Shalini topped KV Almora

अल्मोड़ा, 14 जुलाई 2020
सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है. केंद्रीय विद्यालय अल्मोड़ा(kv almora) का रिजल्ट शत-प्रतिशत रहा. 96.6 फीसदी अंको के साथ शालिनी विद्यालय की टॉपर रही.

kitm

विद्यालय(kv almora) की छात्रा शालिनी भोजक ने 96.6 फीसदी अंक प्राप्त कर स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया. उन्होंने 500 में से 483 अंक प्राप्त किए.
शालिनी को अंग्रेजी विषय में 100 से 100 अंक मिले है. उन्होंने हिंदी में 98. फिजिक्स में 92, कैमेस्ट्री में 95 और बायो में 98 अंक प्राप्त किये.

20200714 064511
ll jagrati Upreti 96.2% Anushka 96.2% photo-Uttra news

जबकि जागृति उप्रेती व अनुष्का 96.2 फीसदी अंको के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर रही. वही, विद्यालय के होनहार छात्र करन दुर्गापाल ने 96 प्रतिशत अंक पाकर विद्यालय (kv almora) में तीसरा स्थान प्राप्त किया.

IMG 20200713 WA0014 1
lll- Karan durgapal photo- Uttra news

विद्यालय की प्रधानाचार्य माला तिवारी ने बताया की इस बार विद्यालय से 44 विद्यार्थियो ने 12वीं की परीक्षा दी. जिसमे 12 होनहारों ने 90 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त किये.

प्रधानाचार्य माला तिवारी ने सभी छात्र-छात्राओ के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुवे उन्हें बधाई दी है.