गुलदार ने एक और मासूम को बनाया अपना निवाला

4 महीने में जिले में चौथी घटना बागेश्वर। नगर क्षेत्र से लगे नदी गांव में बाघ ने एक नेपाली बालिका को घर के आँगन से…

4 महीने में जिले में चौथी घटना
बागेश्वर। नगर क्षेत्र से लगे नदी गांव में बाघ ने एक नेपाली बालिका को घर के आँगन से उठा कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया। घायल बालिका को जिला चिकित्सालय इलाज के लिए ले जाते वक़्त मौत हो गयी। जानकारी के मुताबिक नदीगांव में नेपाली मजदूर किराए के मकान में रहकर मजदूरी का कार्य करता हैं। देर सांय 7.45 पर उसकी 6 वर्षीय पुत्री घर के आंगन में खेल कर रही थी। अचानक उस पर बाघ ने हमला कर दिया। मासूम बच्चे की चील्लाने की आवाज़ सुनकर आसपास के लोगों ने शोरगुल करना शुरू कर दिया। जिस के चलते बाघ मासूम बालिका को पास के खेत से लगी झाड़ी में छोड़ कर भाग गया। ग्रामीणों द्वारा बालिका को तत्काल जिला चिकित्सालय इलाज हेतु ले जाया गया। तब तक उसकी मौत हो गयी। बाघ के आतंक से ग्रामीणों में दहशत फैली हुई है।