विस उपाध्यक्ष ने चौपाल(chaupal) लगाकर सुनी ग्रामीणों की समस्याएं… कई समस्याओं का मौके पर कराया समाधान

chaupal

chaupal

Hearing the problems of the villagers with a chaupal

अल्मोड़ा, 13 जुलाई 2020
विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान ने विकासखंड भैंसियाछाना के ग्राम पंचायत खांकरी, हटोला खुडयारी, रायत में चौपाल (chaupal) लगाकर जन समस्याएं सुनी. ग्रामीणों को कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर जागरूक किया.

खांकरी—तिमुरी मोटर मार्ग एवं लोडिया गधेरा से खुडियारी मोटर मार्ग के निर्माण हेतु विभागीय अधिकारियों से दूरभाष पर वार्ता की एवं तत्काल समाधान करते हुए मोटर मार्ग निर्माण करने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया.

चौपाल(chaupal) में ग्रामीणों द्वारा उठाई गई समस्याओं में कई का समाधान दूरभाष से जिला स्तरीय अधिकारियों से वार्ता कर तत्काल कराया गया. मनरेगा एवं ग्राम पंचायत के राज्य वित्त एवं केंद्रीय वित्त से चल रहे विकास कार्यों की समस्त जानकारियां ग्राम प्रधान द्वारा ग्रामीण जनता को दी गई.

chaupal 2
चौपाल लगाकर सुनी ग्रामीणों की समस्याएं सुनते विस उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान-फोटो उत्तरा न्यूज

विधानसभा उपाध्यक्ष ने कोरोना संक्रमण वायरस की रोकथाम हेतु ग्रामीणों को मास्क वितरित किए. इस दौरान ग्रामीणों को केंद्र व राज्य सरकार द्वारा कोविड—19 की रोकथाम हेतु दिए गए दिशानिर्देशों के प्रति जागरूक किया और निर्देशों का पालन करने की अपील की.

ग्रामीण क्षेत्रों में खाद्यान्न विभाग द्वारा उपलब्ध किए गए राशन की जानकारियां भी ग्रामीणों को दी. ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि पर्याप्त मात्रा में खाद्यान्न की व्यवस्था हो रही है. ग्रामीणों द्वारा विकास कार्यों हेतु विधायक निधि के माध्यम से प्रस्ताव रखे जिसका विधायक निधि से धनराशि देकर समाधान किया.

इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राणा, मंडल महामंत्री मंगल सिंह रावत, ग्राम प्रधान हटोला धर्म सिंह, हेमा देवी, रवि नेगी कमलेश नेगी, नंदन सिंह, कुलदीप राजोरिया एवं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे.

अपडेट खबरों के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करे

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw