बाटला हाउस के शहीद शर्मा को दी श्रद्धांजलि,चौखुटिया के तिमिलखाल में हुआ कार्यक्रम

बाटला हाउस के शहीद शर्मा को दी श्रद्धांजलि,चौखुटिया के तिमिलखाल में हुआ कार्यक्रम अल्मोड़ा:- चौखुटिया ब्लाँक के तिमिलखाल में आयोजित कार्यक्रम में बाटला हाउस के…

बाटला हाउस के शहीद शर्मा को दी श्रद्धांजलि,चौखुटिया के तिमिलखाल में हुआ कार्यक्रम

अल्मोड़ा:- चौखुटिया ब्लाँक के तिमिलखाल में आयोजित कार्यक्रम में बाटला हाउस के शहीद मोहन चन्द्र शर्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की गई| इस मौके पक भाजपा जिलाध्यक्ष गोविंद सिंह पिलख्वाल ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड हमेशा शहीदों की धरती रही हैं।चाहे देश की सेना मे पुलिस मे यहां के सैनिकों ने हमेशा आपने प्राणों कि आहुति देकर देश की रक्षा की हैं।उसी मे दिल्ली पुलिस मे सेवा देकर मोहन चन्द्र शर्मा जी ने बाटला हाउस मे आतंकवादियों से डट कर मुकाबला किया और देश के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए| इस अदम्य साहस के लिऐ मरणोपरांत अशोक चक्र प्रदान किया गया।ऐसे देश भक्त को हम नमन करते हैं।और जिनकी वीरगाथा आने वाली पीढ़ी भी याद करेगी।
इस अवसर पर कैलाश चन्द्र भट्ट गणेश नायल श्रीमती प्रेमी देवतुल्ला गजेन्द्र सिंह नेगी उप जिलाधिकारी रजा अब्बास थानाध्यक्ष चौखुटिया रमेशचंद्र बोहरा चन्द्र प्रकाश फुलोरिया ब्लाक प्रमुख बिशन राम, शिव दत्त मासीवाल गोपाल मासीवाल, अमर सिंह हरीश उपाध्याय सहित अनेक लोगों उपस्थित रहे।