बिग ब्रेकिंग: अल्मोड़ा में 8 लाख की अवैध शराब के साथ 2 तस्कर(Wine smuggler) दबोचे, एक आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार

अल्मोड़ा में 8 लाख की अवैध शराब के साथ 2 तस्कर(Wine smuggler) दबोचे

Wine smuggler

2 wine smugglers caught with illegal wine of 8 lakhs

अल्मोड़ा, 11 जुलाई 2020
अवैध रूप से हो रही शराब की तस्करी को लेकर अल्मोड़ा पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है. पुलिस ने 2 तस्करों(Wine smuggler) को गिरफ्तार किया है. जबकि एक तस्कर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया है.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बीते शुक्रवार को ग्राम ढौन को जाने वाले कच्चे रास्ते से चौखुटिया की ओर जा रही पिकप वाहन संख्या यूके-01सी-1042 की चेकिंग की गई.

चैकिंग के दौरान वाहन में दीपक सिंह बिष्ट पुत्र स्व. पूरन सिंह बिष्ट निवासी- ग्राम मासी चौखुटिया, जय चन्द्र पाण्डे पुत्र नारायण दत्त पाण्डे निवासी- बेरीपड़ाव हल्द्वानी हाल- मासी चौखुटिया के कब्जे से कुल- 149 पेटी अंग्रेजी शराब शराब बरामद की गई. पकड़ी गई शराब की कीमत 8,10,620 रुपये आंकी जा रही है.

थानाध्यक्ष अशोक कांडपाल ने बताया कि आरोपियों (Wine smuggler) को 49 पेटी 8 पीएम मार्का व्हिस्की, 100 पेटी यूके न0-1 मार्का व्हिस्की एवं दो फर्जी एफएल-36 फार्म के साथ गिरफ्तार कर थाना चौखुटिया में आबकारी अधिनियम, 51 बी आपदा प्रबन्धन अधिनियम, 2/3 महामारी अधिनियम, 188/269/270 420/467/468/471 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है.

थानाध्यक्ष कांडपाल ने बताया कि उक्त पिकप में 3 व्यक्ति सवार थे जिनमें एक व्यक्ति अंधेंरे का प्राप्त कर मौके से भाग गया जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं, तस्करी में प्रयुक्त वाहन को सीज किया गया है.
पुलिस टीम एसआई मनमोहन सिंह मेहरा, कांस्टेबल दीपक कुमार, हर्षपाल, नीरज कुमार, कांस्टेबल अनीश अहमद मौजूद थे.

एसएसपी पीएन मीणा ने कहा कि लाॅक डाउन के दौरान शराब की तस्करी करने वालों पर सर्तक दृष्टि रखते हुए लगातार कड़ी कार्यवाही करवाई जा रही है. उन्होंने कहा कि तस्करों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा.

अपडेट खबरों के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करे

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw