अल्मोड़ा में नदी में बहा (Shedding in the river)शिक्षा विभाग कर्मी

shedding-in-the-river

Shedding in the river in Almora Education Department personnel

अल्मोड़ा, 08 जुलाई 2020- सोमेश्वर के साई नदी में एक व्यक्ति नदी में बह गया (Shedding in the river)स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस में शव बरामद कर लिया है.

मृतक इंटर कालेज सलौज में चतुर्थ श्रेणा कर्मचारी के रूप में तैनात था. वह मालौंज गांव
के रहने वाले थे.

अपराह्न दो बजे के करीब वह लोद की ओर से आने वाली नदी के तेज बहाव में बह (Shedding in the river)गये. जानकारी के अनुसार मोहन सिंह
S/0 जसौद सिंह उर्फ़ जसवंत सिंह
ग्राम मलौज ड्यूटी से लौटने के दौरान अपने खेतों को देखने नदी किनारे से होकर गुजर रहे थे कि अचानक नदी के तेज बहाव में बह गये(Shedding in the river).

स्थानीय लोगों की नजर उन पर पड़ी और लोग उन्हें बचाने दौड़े साथ ही पुलिस को सूचना भी दी. पुलिस भी मौके पर पहुंची.

एसओ रमेश सिंह बोहरा ने बताया कि शव बरामद हो गया है. आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. पिछले 24 घंटे में अल्मोड़ा जिले में चार लोगों की मौत हो गई है.इसमें एक ही परिवार के तीन लोग द्वाराहाट के हैं.

ताजा अपडेट.के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें लिंक यहां दिया गया है

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw