Corona update -अल्मोड़ा में 2 नए कोरोना पॉजिटिव(corona positive)

corona positive

Corona

Corona update – 2 new Corona positive in Almora

अल्मोड़ा। मंगलवार शाम जारी हैल्थ बुलेटिन के अनुसार 2 नए लोगों में कोरोना संक्रमण(corona positive) की पुष्टि हुई है.

uru advt

कोरोना पॉजिटिव पाए गए दोनों लोग दिल्ली से लौटे है। इसी के साथ ही अल्मोड़ा जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 198 पहुँच गया है.

मंगलवार 7 जुलाई तक अल्मोड़ा जिले में 198 सैंपल का परिणाम कोरोना पॉजिटिव आए है जिसमे से 175 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके है.

kitm add 1

अब तक अल्मोड़ा में दो की मौत हो चुकी है जबकि 1 मरीज को माइग्रेट किया गया है। अल्मोड़ा में इस समय 20 एक्टिव मरीज है.

ताजा अपडेट के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें लिंक यहां दिया गया है

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw