चंडाक में कार खाई में गिरने से दो घायल, एक गंभीर

पिथौरागढ़। नगर से सटे इलाके चंडाक क्षेत्र में सोमवार रात एक कार के दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में गिरने की सूचना हैं। हादसे में नगर क्षेत्र…

पिथौरागढ़। नगर से सटे इलाके चंडाक क्षेत्र में सोमवार रात एक कार के दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में गिरने की सूचना हैं। हादसे में नगर क्षेत्र के रहने वाले दो युवक घायल हो गए जिनमें से एक को गंभीर हालत में दिल्ली ले जाया गया ।

जानकारी के मुताबिक जीआईसी रोड, खड़कोट के रहने वाले गौरव रोड़ियाल पुत्र माधव सिंह और उसके दोस्त वरुण गर्ग पुत्र नंदकिशोर निवासी पवन विहार कालोनी, जाखनी सोमवार देर शाम चंडाक क्षेत्र में गए थे। रात करीब 11 बजे जब दोनों चंडाक से वापस घर के लिए लौट रहे थे तो चंडाक मैग्नीसाइट फैक्ट्री के पास उनकी कार यूके 05बी-2002 अनियंत्रित होकर करीब 500 मीटर गहरी खाई में गिर गई। खाई में गिरने से कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे की सूचना मिलने पर रात में ही परिजन व मित्र घटनास्थल की तरफ दौड़े। पुलिस को रात करीब डेढ़ बजे हादसे की सूचना मिली जिसके बाद तड़के दोनों घायलों को खाई से निकालकर अस्पताल में भर्ती किया गया। घायल युवकों में से 24 वर्षीय गौरव की हालत गंभीर होने पर उसे हेलीकॉप्टर से पहले जौलीग्रान्ट और उसके बाद दिल्ली ले जाया गया, जबकि 26 वर्षीय वरुण की हालत स्थिर बताई जा रही है। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है