ब्रेकिंग- कोसी नदी में डूबी तीसरी महिला का शव (Woman’s body)भी बरामद, 48 घंटे बाद मिला शव

Woman’s body

uru biology

Breaking- The third woman’s body submerged in the Kosi river was also recovered, the body was found after 48 hours

नैनीताल/भवाली, 07 जुलाई 2020
नैनीताल जिले के जौरासी के पास कोसी नदी के बहने के वाद लापता चल रही तीसरी महिला का शव(Woman’s body) भी बरामद कर लिया गया है.

uru advt

पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नैनीताल भेज दिया है.


पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक़ मंगलवार यानी आज सुबह ग्रामीण व परिजन घटनास्थल के आस पास महिला की तलाश कर रहे थे.

kitm add 1

सुबह करीब 6 बजे घटनास्थल से कुछ दुरी पर नदी किनारे महिला का शव(Woman’s body) पाया गया. ग्रामीणों ने इसकी जानकारी प्रशासन व पुलिस को दी.


गौरतलब है की अल्मोड़ा- हल्द्वानी हाइवे में जौरासी के पास बीते रविवार की सुबह चमड़िया लोहाली निवासी 3 महिलाए कोसी नदी में बह गयी थी.


एसडीआरएफ और पुलिस की टीम के रेस्क्यू ऑपरेशन में घटना के कुछ देर बाद ही कमला नाम की महिला का शव (Woman’s body)बरामद कर लिया था.

कई घंटे की कड़ी मसक्कत के बाद दूसरी महिला लता देवी का भी शव बरामद हुवा. लेकिन लालिता देवी लापता चल रही थी.


एसडीआरएफ व पुलिस टीम ने बीते सोमवार को भी सर्च ऑपरेशन चलाया. लेकिन तीसरी महिला का कोई सुराग नही लग पाया.
कोतवाल, भवाली एके सिंह ने बताया की कोसी नदी में बहने के बाद 2 दिन से लापता चल रही ललिता देवी का शव आज सुबह बरामद कर लिया गया है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ताजा अपडेट के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें लिंक यहां दिया जा रहा है

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw