corona update — उत्तराखण्ड में 37 नये केस के साथ संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 3161

In Uttarakhand, the number of corona infected people reached 3161 with 37 new cases देहरादून। उत्तराखण्ड में सोमवार को जारी हैल्थ बुलेटिन में 37 नये…

Corona

In Uttarakhand, the number of corona infected people reached 3161 with 37 new cases

देहरादून। उत्तराखण्ड में सोमवार को जारी हैल्थ बुलेटिन में 37 नये लोगों में कोरोना (corona) संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही उत्तराखण्ड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 3161 पहुंच गया है।

uru advt

सोमवार शाम 7 बजे जारी कोरोना के हैल्थ बुलेटिन के अनुसार उधम सिंह नगर में 20, हरिद्वार में 5 अल्मोड़ा में 3 देहरादून और नैनीताल में 4-4 पौड़ी गढ़वाल में 1 नये कोरोना संक्रमित मिले है।

kitm add 1

वर्तमान तक उत्तराखंड में एक्टिव केसों की संख्या 505 है। अभी तक 2586 व्यक्ति संक्रमण से ठीक हो चुके हैं तथा 42 लोगों की मौत हो चुकी है आज के दिन 62 लोग संक्रमण से मुक्त हुए हैं।

हेल्थ बुलेटिन यहाँ देंखे

IMG 20200706 WA0016

देखें वीडियो

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw