अल्मोड़ा ब्रेकिंग— ढ़ाई साल के मासूम को उठा ले गया तेंदुआ(leopard)

Leopard carried two and a half year old Baby अल्मोड़ा,06 जुलाई 2020— अल्मोड़ा वनक्षेत्र में पेटशाल के पास उडल गांव में एक ढाई साल के…

Leopard

Leopard carried two and a half year old Baby

अल्मोड़ा,06 जुलाई 2020— अल्मोड़ा वनक्षेत्र में पेटशाल के पास उडल गांव में एक ढाई साल के मासूम को गुलदार (leopard) उठा ले गया. सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम रवाना हो गई है.

uru advt

घटना डूंगरी के उडल गांव की है यहां दीपक सिंह मेहरा का ढाई वर्षीय पुत्र हर्षित को गुलदार उठा ले गया बच्चे का शव घर से 300 मीटर दूर बरामद हुआ.

must see it

टना के बाद गांव में दहशत का माहौल है, सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम घटनास्थल को रवाना हो गई है। घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है.

kitm add 1

मासूम का शव बरामद हो चुका है. वन क्षेत्राधिकारी संचिता वर्मा ने बताया कि शव का पंचनामा कर दिया है.

राजस्व टीम से उपनिरीक्षक गिरीश जोशी भी मौके पर पहुंचे.

हम इस खबर पर बने हुए हैं हर अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ

ताजा खबरों के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करे

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/