शिक्षक के इंतजार में रहे बच्चे भोजन माता ने एक घंटे तक खोला स्कूल, नहीं आए मास्साब

शिक्षक के इंतजार में रहे बच्चे भोजन माता ने एक घंटे तक खोला स्कूल, नहीं आए मास्साब भिकियासैंण सहयोगी| प्राथमिक विद्यालय सिसवारी में आज स्कूली…

शिक्षक के इंतजार में रहे बच्चे भोजन माता ने एक घंटे तक खोला स्कूल, नहीं आए मास्साब
भिकियासैंण सहयोगी|

प्राथमिक विद्यालय सिसवारी में आज स्कूली बच्चे गुरुजी का इंतजार करते रहे| अध्यापक स्कूल आएंगें इस उम्मीद में भोजन माता ने भी तय समय में स्कूल खोल दिया| एक घंटे तक मास्साब स्कूल नहीं आए तो अभिभावकों के कहने पर स्कूल बंद करना पड़ा|
दरअसल स्कूल के प्रधानाध्यापक सुरेशानंद विधिवत अवकाश पर थे खण्ड स्तर से प्रा विद्यालय से एक अध्यापक की व्यवस्था कि गयी थी जो सिसवारी स्कूल नहीं पहुंचा |भोजन माता ठगूली देवी को स्कूल की चाबी दी थी ताकि स्कूल
खोल सके एक घंटा इन्तजार करने पर जब कोई अध्यापक नही
पहुंचा तो ग्रामीणो के कहने पर बच्चों कि छूटी कर स्कूल बंद कर दिया | इस मामले में खण्ड शिक्षा अधिकारी गीतिका जोशी ने कहा कि इस सम्बन्ध में प्रा विद्यालय काने के अध्यापक से स्पष्टीकरण मांगा गया है अगर दोषी पाया गया तो उसका एक दिन का वेतन काटने सहित उचित कार्रवाई की जाएगी|