roadways की बसों को नही मिल रही है सवारियां , 6 बसों में केवल 40 यात्री

lack of passengers in roadways buses in uttarakhand अल्मोड़ा। लॉक डाउन के बाद रोडवेज (roadways) बसों का संचालन शुरू किये जाने के बाद रोडवेज के…

Roadways

lack of passengers in roadways buses in uttarakhand


अल्मोड़ा। लॉक डाउन के बाद रोडवेज (roadways) बसों का संचालन शुरू किये जाने के बाद रोडवेज के लिये एक नई समस्या उत्पन्न हो गई है। अब रोडवेज बसों का संचालन तो शुरू हो गया है लेकिन बसों को यात्रियों का इंतजार है। रविवार को 6 बसों में 40 यात्रियों ने यात्रा की।

जून माह के अंतिम सप्ताह में सरकार ने रोडवेज बसों को शुरू तो करवा दिया लेकिन यात्रियों की कमी के कारण रोडवेज को भारी नुकसान हो रहा है। कारी आदेश के बाद बसों का संचालन शुरू कर दिया। 5 जुलाई को अल्मोड़ा स्टेशन से संचालित 6 बसों में केवल 40 यात्रियों ने यात्रा की।

जुलाई माह के पहले सप्ताह के चार दिन में केवल 87 हजार 115 की आय हुई है। सवारी नही मिलने से तेल तक का खर्च निकालना मुश्किल हो रहा है।

देखें वीडियो

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw