ब्रेकिंग— मां और 2 बेटियां निकली कोरोना(Corona) पॉजिटिव, अल्मोड़ा में आज 8 नए केस

Corona

Corona

8 new cases in Almora today

अल्मोड़ा, 03 जुलाई 2020
अल्मोड़ा में कोरोना(Corona) संक्रमितों का ग्राफ लगातार बढ़ते जा रहा है. शुक्रवार को मां और उसकी 2 बेटियों समेत कुल 8 लोग कोरोना (Corona) पॉजिटिव पाए गए है. यह सभी लोग दिल्ली से लौटे है.

जनपद में शुक्रवार को कोरोना (Corona) के 8 मरीज डिटेक्ट हुए है. जिसमें 4 ताड़ीखेत व 3 भिक्यिासैंण व एक धौलादेवी ब्लाक का है. भिकियासैंण व धौलादेवी के एक—एक सैंपल की जांच बेस अस्पताल स्थित ट्रूनेट मशीन में हुई है. इनकी जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकली.

uru advt

ताड़ीखेत विकासखंड में एक 37 वर्षीय महिला व उसकी 16 व 18 वर्षीय 2 बेटियां कोरोना (Corona) पॉजिटिव निकली.

इसके अलावा ताड़ीखेत ब्लाक में ही एक 20 वर्षीय युवक कोरोना संक्रमित पाया गया. भिक्यिासैंण में भी कोरोना ​ संक्रमित पाएं गए व्यक्ति पति—पत्नी है.

IMG 20200525 WA0035

यह सभी लोग दिल्ली से लौटे है. सभी के 1 जुलाई को सैंपल लिए गए थे. जिनकी रिपोर्ट आज पॉजिटिव आई है.

अल्मोड़ा में आज के नए केसो के साथ अब कोरोना (Corona)संक्रमितों की संख्या 190 पहुंच चुकी है. जिसमें वर्तमान में 29 एक्टिव केस है.

अल्मोड़ा से अब तक कोरोना के 3358 सैंपल जांच के लिए भेजे गए है. जिसमें 2848 नेगेटिव पाए गए.