उत्तराखंड के यात्री वाहन commercial vehicle चालक और परिचालक आर्थिक सहायता प्राप्त करने के लिए यहां करें आवेदन

commercial vehicle driver conductor can apply for financial help उत्तराखंड के बस,टैक्सी कैब, मैक्सी कैब, ऑटो रिक्शा, विक्रम एवं इई रिक्शा यात्री वाहन commercial vehicle…

Life Certificate

commercial vehicle driver conductor can apply for financial help

उत्तराखंड के बस,टैक्सी कैब, मैक्सी कैब, ऑटो रिक्शा, विक्रम एवं इई रिक्शा यात्री वाहन commercial vehicle चालकों/ परिचालकों को कोविड-19 महामारी के कारण हुई आर्थिक दिक्कत में सहायता प्रदान करने के लिए उत्तराखंड सरकार उनका डाटा बैंक बनाने जा रही है।

uru advt

उत्तराखंड सरकार के पर्यटन विभाग द्वारा व्यवसायिक यात्री वाहनों पर सेवायोजित वाहन चालक/ परिचालक को ₹1000 की दर से वन टाइम आर्थिक सहायता प्रदान की जाने की योजना है

IMG 20200525 WA0035

कार्यालय परिवहन आयुक्त उत्तराखंड देहरादून की ओर से जारी सूचना के अनुसार ऐसे समस्त व्यवसायिक यात्री वाहन चालक जो उत्तराखंड राज्य के लाइसेंस धारक हैं और उत्तराखंड राज्य में पंजीकृत व्यवसायिक वाहनों का संचालन कर रहे हैं परिवहन की वेबसाइट पर click here for apply तक ऑनलाइन पंजीकरण करा सकते हैं।

इस सहायता योजना से संबंधित वाहन चालक परिचालक द्वारा अपने लाइसेंस विवरण के साथ-साथ अन्य सूचनाएं भी ऑनलाइन रूप से जमा करनी होंगी। विभाग का प्रयास है कि वास्तविक जरूरतमंद की मदद की जाए।

देखें वीडियोस

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/