पाँजीटिव खबर :- रानीखेत नगर में सम्मानित हुई प्रतिभाएं

पाँजीटिव खबर :- रानीखेत नगर में सम्मानित हुई प्रतिभाएं रानीखेत:- सोमवार का दिन रानीखेत में सभी प्रतिभाओं के लिए खुशी का दिन था। शिव मंदिर…

IMG 20180917 WA0032

पाँजीटिव खबर :- रानीखेत नगर में सम्मानित हुई प्रतिभाएं

IMG 20180917 WA0032

रानीखेत:- सोमवार का दिन रानीखेत में सभी प्रतिभाओं के लिए खुशी का दिन था। शिव मंदिर धर्मशाला कमेटी द्वारा जन सहयोग से रानीखेत नगर और उसके आसपास की सभी प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। इसमें मेधावी छात्र-छात्रा व खिलाड़ी प्रमुख रूप से शामिल थे।
पंचेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में एक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगर निवासी पूर्व निदेशक जड़ी -बूटी शोध संस्थान निरंजन चन्द्र साह एवं वरिष्ठ पत्रकार अपूर्व जोशी सहित अतिथियों ने सभी एक सौ प्रतिभाओं को चैक व प्रशस्ति पत्र आदि दिए। इस मौके पर शिव मंदिर कमेटी द्वारा कुल 1 लाख 48 हजार रुपए की धनराशि वितरित की गई। आयोजन में जहां 50 निर्धन,15 हाईस्कूल,15 इंटर टाॅपरो के साथ ही 1 खेल प्रतिभा, 5 निराश्रित व 14 दिव्यांग को प्रोत्साहित किया गया। वहीं नगर में विभिन्न क्षेत्रों में नाम रोशन करने वाले लोगों को भी सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि निरंजन चन्द्र साह ने नागरिकों व कमेटी के इन प्रयासों की सराहना की तथा उन्होने बच्चो से समय को बर्बाद ना करने का आह्वान करते कहा कि बीता समय लौटकर नही आता। इसलिये वे समय के मोल को पहचानें। साथ ही उन्होंने बच्चों से उच्च शिक्षा हासिल कर राष्ट निर्माण में सहयोग देने की अपील की। इसी के साथ कार्यक्रम में पूर्व शिक्षक रुखशाना अहमद, रानी जोशी, पूर्व शिक्षक श्याम दत्त काण्डपाल व मोहन सिह बिष्ट को भी उत्कृष्ट सेवा के लिए सम्मानित किया गया। वही एपीएस स्कूल की यूके टाॅपर छात्रा साहिस्ता सदफ के पिता एसके करीम को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कमेटी अध्यक्ष कैलाश पाण्डे व संचालन अतुल अग्रवाल ने किया। इस अवसर पर समिति द्वारा मुख्य अतिथि को शाल ओढ़ाकर सम्मानित कर प्रतिक चिन्ह दिया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में यह प्रोत्साहन राशि नगर के मेघदूत होटल, एसबीआई व गणमान्य लोगों सहित कुल 112 लोगों के सहयोग से एकत्र की गई।
इस अवसर पर जगदीश अग्रवाल, पूरन नेगी, दिनेश अग्रवाल, कमलेश जोशी, राजेन्द्र पंत, ब्रिजेश जोशी, हरी सिंह कैडाकोटी, विजय पाण्डे, रमेश अधिकारी, हेम पंत, हरीश पंत, अनिल वर्मा सहित अनेक गणमान्य लोगों ने शिरकत की।

IMG 20180917 WA0033