बिग ब्रेकिंग- गुलदार की खाल ले जा रहे तस्कर पुलिस गिरफ्त में सोमेश्वर पुलिस ने किया गिऱफ्तार

गुलदार की खाल ले जा रहे तस्कर पुलिस गिरफ्त में सोमेश्वर पुलिस ने किया गिऱफ्तार अल्मोड़ा| सोमेश्वर की पुलिस व एसओजी टीम ने गुलदार की…

IMG 20180917 WA0019

गुलदार की खाल ले जा रहे तस्कर पुलिस गिरफ्त में सोमेश्वर पुलिस ने किया गिऱफ्तार
IMG 20180917 WA0019
अल्मोड़ा| सोमेश्वर की पुलिस व एसओजी टीम ने गुलदार की खाल के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है| गिऱफ्तार आरोपियों के खिलाफ वन्य जीव अधिनियम के तहत कार्यवाई की गई है| चौकी प्रभारी ताकुला सन्तोष तिवारी व का. सूरज प्रकाष, थाना सोमेष्वर एसओजी के का. दिनेष नगरकोटी, का. हेमन्त कुमार, का. अषोक बुधियाल की संयुक्त टीम द्वारा चैपाता तिराहा ताकुला सोमेष्वर में वाहनों की चैंकिग की जा रही थी चैकिंग के दौरान बागेष्वर की ओर से आ रही बुलेट संख्या- यूके – 01बी 5536 को चैक करने हेतु रोकना चाहा तो मोटर साईकिल में बैठे दोनों व्यक्ति अचानक पुलिस को देखकर धबरा कर भागने लगे पुलिस टीम को शक होने पर दोनों व्यक्तियों को दौड कर पकड़ लिया बुलेट चालक राजेन्द्र सिंह कर्मयाल पुत्र हिम्मत सिंह निवासी ग्राम कर्मी पो0 कर्मी थाना कपकोट जिला बागेश्वर व बुलेट के पीछे बैठे सवार व्यक्ति सूरज भीमा पत्र पुष्कर सिंह निवासी ग्राम चौड़ा पो0 लोहार खेत थाना कपकोट जनपद बागेष्वर को चैक किया गया तो चैनदार बैग में एक गुलदार की खाल बरामद हुई। उ0नि0 संन्तोष तिवारी ने बताया कि गुलदार के खाल की लम्बाई पूंछ से सिर तक 07 फूट व दाहिने पैर से बांये पैर तक खाल की चैड़ाई 04 फूट है अभियुक्तगण उक्त खाल को कर्मी गांव से ला कर बेचने के लिये ले जा रहे थे। खाल की तस्करी में प्रयुक्त बुलेट मोटर साईकिल को सीज किया गया है पुलिस द्वारा अचानक की गयी चैंकिग में पकड़े गये है जो अल्मोड़ा पुलिस की एक बड़ी सफलता है इस सम्बन्ध में थाना सोमेष्वर में मु0अ0 संख्या- 21/18 धारा 2/9/39/49बी/51/57 वन्य जीव जन्तु संरक्षण अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा उक्त पुलिस टीम को पुरूस्कृत करने की धोषणा की गयी है।