Distance Education system द्वारा 12वीं से आगे की पढ़ाई करना चाहते हैं तो उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय (UOU) में तुरंत करें आवेदन

Uttarakhand Open University (UOU) a Distance Education system of Uttarakhand उत्तराखंड राज्य सरकार के सरकारी विश्वविद्यालय ‘उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय’ (UOU) की स्थापना 2005 में दूरस्थ…

uou annual examinations

Uttarakhand Open University (UOU) a Distance Education system of Uttarakhand

उत्तराखंड राज्य सरकार के सरकारी विश्वविद्यालय ‘उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय’ (UOU) की स्थापना 2005 में दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से ज्ञान और कौशल का प्रसार, उच्च शैक्षणिक मानकों को बनाए रखते हुए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से की गई थी।

uru advt

यह विश्वविद्यालय सरकार का एकमात्र मुक्‍त विश्‍वविद्यालय है जिसमें Distance Education के माध्यम से घर बैठे ही पढ़ाई करने की सुविधा है। विश्‍वविद्यालय का मुख्‍य उद्देश्‍य मुक्‍त एवं दूरस्‍थ शिक्षा प्रणालियों के माध्‍यम से उच्‍च शिक्षा को प्रदेश के दूर-दराज के सीमांत क्षेत्रों, विशेषकर पहाड़ी भू-भाग के अन्‍दरूनी क्षेत्रों तक पहुँचाना है।

kitm add 1

उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में 1 जुलाई 2020 से नए सत्र 2020-21 की प्रवेश प्रारंभ हो जाएंगे। उम्मीदवार विश्वविद्यालय में यूजी, पीजी, सर्टिफिकेट कोर्स में एडमिशन लें सकते है। उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में करीब 82 पाठ्यक्रम लागू हैं, जिनमें से एमबीए, बीबीए, सोशल वर्क, कंप्यूटर साइंस और पत्रकारिता कोर्स समेत कई पाठ्यक्रम सेमेस्टर सिस्टम पर चल रहे हैं। आपको पाठ्य सामग्री पाठ्य पुस्तक और Online Books के रूप में भी प्राप्त होती है 

विश्वविद्यालय देहरादून, रुड़की, पौड़ी, उत्तरकाशी, रानीखेत, बागेश्वर, हल्द्वानी और पिथौरागढ़ में आठ क्षेत्रीय केंद्रों के तहत राज्य के विभिन्न स्थानों पर स्थापित 90+ अध्ययन केंद्रों के माध्यम से अपने कार्यक्रम प्रस्तुत करता है। आप अधिक जानकारी के लिये विश्वविद्यालय की वेबसाईट click here to access university website देख सकते है।

ऐसे करें पाठयक्रमों हेतु आवेदन-

आप दिए गए लिंक click here to apply for Admissions पर जाकर उपलब्ध पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन कर सकते हैं। प्रवेश लेने के लिए आपका मोबाइल नंबर और ईमेल की जानकारी देना अनिवार्य होगा

विश्वविद्यालय की मोबाईल ऐप डाउनलोड-

अधिक सहायता के लिए आप विश्वविद्यालय की मोबाइल एप्लिकेशन click here to download app को डाउनलोड कर सकते हैं।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/