अल्मोड़ा ब्रेकिंग- महिला ने विषाक्त पदार्थ खाकर जान दी (suicide)… घर में मचा कोहराम

Woman commits suicide by eating toxins अल्मोड़ा, 23 जून 2020अल्मोड़ा में आत्महत्या के (suicide) मामले लगातार बढ़ते जा रहे है. अज्ञात कारणों के चलते एक…

deat

Woman commits suicide by eating toxins





image 1

अल्मोड़ा, 23 जून 2020
अल्मोड़ा में आत्महत्या के (suicide) मामले लगातार बढ़ते जा रहे है. अज्ञात कारणों के चलते एक और महिला ने विषाक्त पदार्थ खाकर खुदकुशी कर ली. महिला के इस आत्मघाती कदम से परिजनों में कोहराम मचा हुवा है.


प्राप्त जानकारी के मुताबिक लमगड़ा ब्लॉक के मेर गांव निवासी राधिका देवी (50) पत्नी पान सिंह ने बीते सोमवार दिन में अज्ञात कारणों के चलते विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया था. महिला यहां जिला अस्पताल में उपचार चल रहा था.


जिला अस्पताल के चिकित्सक महिला के उपचार में जुटे हुए थे, लेकिन महिला को नही बचाया जा सका. मंगलवार यानी आज देर शाम करीब साढ़े 7 बजे महिला ने दम तोड़ दिया. महिला की मौत (suicide) से परिजनों मे कोहराम मचा हुवा है. महिला द्वारा आत्मघाती कदम उठाने का कारण मालूम नही चल सके है.

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/