good news- हैंडलूम और टैक्सटाइल टैक्नोलाॅजी में डिप्लोमा के लिए आवेदन 29 तक

good news – चयन में बुनकर परिवार के आवेदकों को वरीयता good news- application for diploma in handloom and textile technology till 29 पिथौरागढ़। उद्योग…

Life Certificate

good news – चयन में बुनकर परिवार के आवेदकों को वरीयता

good news- application for diploma in handloom and textile technology till 29


पिथौरागढ़। उद्योग निदेशालय देहरादून द्वारा भारतीय हथकरघा प्रौद्योगिकी संस्थान वाराणसी में वर्ष 2020-21 वित्तीय वर्ष के लिए तीन वर्षीय हैंडलूम और टैक्सटाइल टैक्नोलाॅजी में डिप्लोमा कोर्स कराये जाने को आवेदन पत्र जमा किये जाने है। अभ्यर्थी अपना आवेदन जिला उद्योग केंद्र पिथौरागढ़ में जमा करा सकते हैं। आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख 29 जून 2020 है।


महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र कविता भगत ने बताया कि 3 वर्षीय हैंडलूम एंड टैक्सटाइल टैक्नोलाॅजी में डिप्लोमा कोर्स के लिए अनु. जाति अभ्यर्थी की आयु 1 जुलाई 2020 को 15 से 23 वर्ष तथा अनु.जन जाति अभ्यर्थी की आयु 15 से 25 वर्ष तक होनी चहिए। अभ्यर्थी हाईस्कूल तथा समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण हो और वह उत्तराखंड का स्थायी निवासी होना चाहिए।

प्रमाण पत्र, प्रार्थना पत्र के साथ प्रस्तुत करना होगा। प्रवेश के लिए चयन में संस्थान बुनकर परिवार के आवेदको को वरीयता देगा। अभ्यर्थी को सभी प्रमाण पत्र की प्रमाणित प्रतियां आवेदन के साथ संलग्न कर प्रस्तुत करनी होगी। बताया कि संस्थान द्वारा प्रथम वर्ष के लिये 1000, दूसरे वर्ष 1100 और तीसरे वर्ष 1200 रुपये मानदेय दिया जायेगा। इस धनराशि का 50 प्रतिशत केंद्र तथा 50 प्रतिशत राज्य सरकार दे रही है। इस डिप्लोमा से संबंधित अधिक जानकारी मोबाइल नं 9458373286 पर संपर्क कर प्राप्त की जा सकती है।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/