कैंसर(Cancer) पीड़ित जीतेंद्र की मदद को बढ़े हाथ, लोगों ने की आर्थिक सहायता

Hands extended to help cancer victim Jeetendra पिथौरागढ़, 19 जून 2020कैंसर (Cancer) पीड़ित पिथौरागढ़ निवासी जितेंद्र शाह की मदद को अनेक लोग सामने आ रहे…

Cancer

Hands extended to help cancer victim Jeetendra

पिथौरागढ़, 19 जून 2020
कैंसर (Cancer)
पीड़ित पिथौरागढ़ निवासी जितेंद्र शाह की मदद को अनेक लोग सामने आ रहे हैं. कई लोगों ने पीड़ित के परिजनों को आर्थिक मदद की है.

Cancer
कैंसर पीड़ित के परिजनों को चैक सौंपते व्यापार मंडल पिथौरागढ़ के पदाधिकारी— फोटो उत्तरा न्यूज

व्यापार मंडल पिथौरागढ़ ने 5 हजार का चेक और व्यापार मंडल के अध्यक्ष शमशेर महर ने अपने पिता स्व. कैप्टन त्रिलोक सिंह महर की ओर 5 हजार की आर्थिक सहायता प्रदान की गई है. इससे पूर्व इफ्को बरेली में कार्यरत राम सिंह ने भी 5 हजार का आर्थिक सहयोग पीड़ित को दिया.

व्यापार मंडल ने जागरूक लोगों से पीड़ित की मदद के लिए आगे आने की अपील की है. कैंसर (Cancer) बीमारी से जूझ रहे जीतेंद्र साह वर्तमान में हल्द्वानी के एक निजी अस्पताल में भर्ती है.

ताजा अपडेट पाने के लिए हमारे यूट्यूब लिंक को क्लिक करें लिंक नीचे दिया गया है

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw