अल्मोड़ा— होम क्वारंटीन के नियमों का उल्लंघन (Violation of rules) कर बाजार में घूमते मिला युवक, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

Almora – youth found wandering in the market in violation of Home Quarantine rules अल्मोड़ा, 17 जून 2020होम क्वारंटीन के नियमों का उल्लंघन (Violation of…

Almora – youth found wandering in the market in violation of Home Quarantine rules

अल्मोड़ा, 17 जून 2020
होम क्वारंटीन के नियमों का उल्लंघन (Violation of rules) कर बाजार घूमना एक युवक को काफी महंगा पड़ गया. पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 16 जून यानि बीते मंगलवार को आरिफ पुत्र अकबर अली निवासी- ग्राम मसवाली, थाना स्वार जिला रामपुर हाल निवासी तल्ला दन्या, धारानौला होम क्वारंटीन के बजाय बाजार में घूमते पाया गया.

धारानौला चौकी प्रभारी एसआई ओम प्रकाश नेगी ने होम क्वारंटीन के नियमों का उल्लंघन (Violation of rules) करने व अन्य लोगों के जीवन को खतरे में डालने के कृत्य पर युवक के खिलाफ कोतवाली अल्मोड़ा में धारा- 188/269/270/271 भा0द0वि0, 51(बी) आपदा प्रबन्धन अधिनियम, 2/3 महामारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की गई है.

एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया है कि अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत होम एवं संस्थागत क्वारंटीन लोगों व सेंटरों की लगातार सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया जाएं. नियमों का उल्लंघन (Violation of rules) करने वालों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाए.

https://uttranews.com/corona-update-43-new-positive-cases-of-corona-in-uttarakhand/