सल्ट में भी मानदेय को लेकर मुखर दिखी आशा वर्कर्स, प्रशासन को दिया ज्ञापन

सल्ट में भी मानदेय को लेकर मुखर दिखी आशा वर्कर्स, प्रशासन को दिया ज्ञापन अल्मोड़ा- सल्ट विकासखंड में भी आशा वर्कर्स मानदेय सहित 4 सूत्रीय…

IMG 20180914 WA0096

सल्ट में भी मानदेय को लेकर मुखर दिखी आशा वर्कर्स, प्रशासन को दिया ज्ञापन

IMG 20180914 WA0096

अल्मोड़ा- सल्ट विकासखंड में भी आशा वर्कर्स मानदेय सहित 4 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रशासन को ज्ञापन दिया| ज्ञापन में आशा वर्कर्स को सरकारी कर्मचारी का दर्जा दिये जाने, न्यूनतम 18 हजार रुपये मानदेय जाने, फील्ड वर्क के लिए पारिश्रमिक दिए जाने, प्रोत्साहन राशि का भुगतान करने व निर्मित आशा गृहों को तत्काल खोलने की मांग की| ज्ञापन देने वालों में देवकी देवी, रेवती देवी, लीला देवी चंपा देवी, तुलसी देवी, बसंती देवी, कमला देवी, कमला भट्ट, जसी रावत, नीमा बंगारी, हेमा देवी सहित अनेक आशा वर्कर्स मौजूद थे|