बधाई — ( Saur Valley’s son became lieutenant) सौर वैली पिथौरागढ़ का लाल बना लेफ्टिनेंट

pithoragh Saur Valley’s son became lieutenant in Army क्षेत्र में खुशी का माहौल, अनेक लोगों ने दी शुभकामनाएं पिथौरागढ़। सौर वैली पिथौरागढ़ का लाल शनिवार…

pithoragh Saur Valley's son became lieutenant in Army

pithoragh Saur Valley’s son became lieutenant in Army

क्षेत्र में खुशी का माहौल, अनेक लोगों ने दी शुभकामनाएं

पिथौरागढ़। सौर वैली पिथौरागढ़ का लाल शनिवार को सैन्य अधिकारी बन गया है, जिस पर क्षेत्र में हर्ष का माहौल है। ग्राम बडौ़ली, विकासखंड विण, तहसील पिथौरागढ़ निवासी सुमित भट्ट पुत्र मनोहर चंद्र भट्ट देहरादून स्थित भारतीय सैन्य अकादमी में चार साल की ट्रेनिंग के बाद शनिवार को पासिंग आउट परेड के बाद लेफ्टिनेंट बन गये ( Saur Valley’s son became lieutenant) जानकारी के अनुसार सुमित गांव बड़ौली व आसपास के इलाके से पहलेे सैन्य अधिकारी बने हैंं।


लेफ्टिनेंट सुमित का परिजन वर्तमान में सागर मध्यप्रदेश में निवास करते हैंं। उनकी 12वीं तक की शिक्षा सागर से ही हुई है। सुमित 2013 मेंं 18 महार रेजीमेंट में सिपाही के पद पर भर्ती हुए। वर्ष 2015 में इलाहबाद बोर्ड से कमीशन निकाला और चार साल की ट्रेनिंग पूरी की।
करने के बाद आज सुमित की 24 ब्रिगेडियर असम में पोस्टिंग हुई है।
सुमित के पिता मनोहर चंद्र 23 राजपूत रेजीमेंट से लांसनायक के पद से रिटायर होकर कैन्टोनमेंट कार्यालय मेंं लिपिक हैं। सुमित की मांं पुष्पा भट्ट एक गृहिणी तथा सुमित के बड़े भाई रोशन भट्ट 17 राजपूत रेजीमेंट मेंं हवलदार के पद पर पुलवामा मेंं तैनात है। जबकि एक बहन गीता आस्ट्रेलिया मेंं शिक्षिका हैंं।


सुमित के दादा स्व. रुद्रदत्त भट्ट 5 महार रेजीमेंट मेंं 33 साल सेवा के बाद ऑनरेरी कैप्टन के पद से रिटायर हुए। उन्होंने सन 1947, 1962 व 1971 की लड़ाई भी लड़ी। 1971 की लड़ाई में रुद्रा दत्त घायल हो गये थे जिसकेे बाद वो रिटायर हो गये। सरकार ने उनके अदम्य साहस को देखते हुए सन 1972 में 6 एकड़ जमीन सागर में दी।


सुमित के दो चाचा सेना में अपनी सेवा दे चुके हैं। बड़े चाचा स्व भैरव दत्त भटट 10 महार रेजीमेंट से हवलदार रिटायर हुए। दूसरे चाचा सुरेश भट्ट 4 महार रेजीमेंट से हवलदार पद से रिटायर होकर वर्तमान मेंं डीएससी में अपनी सेवा दे रहे हैं। उनका एक चचेरा भाई नितीन भट्ट 11महार रेजीमेंट मेंं दूसरा भाई रवि भट्ट चंडीगढ़ विश्वविद्यालय मेंं प्रोफेसर हैं। सुमित के सेना मेंं अधिकारी बनने पर गांव में खुशी का माहौल है और क्षेत्र में लोगों ने मिष्ठान वितरण किया और उनके गांव वालों ने सुमित और उनके परिवार के सदस्यों को बधाई दी। इसमें रमेश चंद्र भट्ट, प्रेम चंद्र, दीपक भट्ट, कवीन्द्र भट्ट, राजू भट्ट, ग्राम प्रधान त्रिलोचन भट्ट व दिनेश भट्ट सहित वर्तमान में मुख्यमंत्री उत्तराखंड के ओएसडी ऊर्बा दत्त भट्ट और गांव के अन्य लोग शामिल हैं।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/