अल्मोड़ा में अधेड़ ने किया नाबालिग से दुराचार (rape),मुकदमा दर्ज

Elder raped minor in Almora, case filed यहां देखें संबंधित वीडियो अल्मोड़ा- विश्वास और पड़ोसी धर्म का गला घोंट कर एक अधेड़ ने नाबालिग स्कूली…

Almora:: Accused of innocent misconduct arrested

Elder raped minor in Almora, case filed

यहां देखें संबंधित वीडियो

अल्मोड़ा- विश्वास और पड़ोसी धर्म का गला घोंट कर एक अधेड़ ने नाबालिग स्कूली छात्रा के साथ दुराचार (rape) किया.


आरोपित ने घटना को अंजाम देने के बाद पीड़ित को इस बारे में किसी को भी कुछ बताने पर जान से मार देने की धमकी भी दी.


पीड़ित ने घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी और इसके बाद पुलिस में शिकायत की. पुलिस ने पोक्सो सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.

आरोपी अल्मोड़ा में ही हार्डवेयर की दुकान चलाता है और पीड़िता का परिचित है.


चूकि घटना नैनीताल जिले की सीमा की है इसलिए मामला नैनीताल को स्थानांतरित किया जा रहा है.


घटनाक्रम के अनुसार आरोपित का पीड़िता के परिवार के साथ पारिवारिक संबंध और उठना बैठना था.

पीड़िता का परिवार भी अपने पड़ोसी पर पूरा विश्वास करता था और आरोपित के परिवार का भी पीड़ित के यहां उठना बैठना है बताया ता रहा है कि पीड़ित व आरोपित का पुत्र एक ही स्कूल में पढ़ते हैं.

इसी विश्वास के चलते जब गत दिवस आरोपित का डाँगी बीमार हुआ तो उसे आरोपित हल्द्वानी दिखाने ले गया साथ में बरगला कर पीड़िता को भी ले गया लेकिन वापस लौटते वक्त आरोपित ने पीड़िता के साथ दुराचार (rape)किया. आरोपित पीड़ित को अपने राजनीतिक रसूख की धमकी भी देता रहा है.

https://uttranews.com/number-of-corona-infected-reached-in-uttarakhand-1816/


प्रभारी कोतवाल संतोष देवरानी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और पीड़िता का मेडिकल कराया जा रहा है.

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/