अल्मोड़ा— पुलिस मीडिया सैल प्रभारी हेमा ऐठानी(Hema Aithani) के काम को मिली सराहना… डीआईजी ने किया पुरुस्कृत, कोरोना वॉरियर्स आफ द डे से भी हुई सम्मानित

अल्मोड़ा, 13 जून 2020अल्मोड़ा पुलिस की मीडिया सैल प्रभारी हेमा ऐठानी (Hema Aithani) कोरोना काल में बेहतरीन कार्य कर रही है. विभागीय दायित्वों के साथ…

Hema Ethani

अल्मोड़ा, 13 जून 2020
अल्मोड़ा पुलिस की मीडिया सैल प्रभारी हेमा ऐठानी (Hema Aithani) कोरोना काल में बेहतरीन कार्य कर रही है. विभागीय दायित्वों के साथ सामाजिक दायित्वों के कुशल निर्वहन के लिए डीआईजी व एसएसपी ने उन्हें पुरस्कृत किया है.

कोरोना काल में पुलिस द्वारा अपनी ड्यूटी के अतिरिक्त किए जा रहे सामाजिक व मानवीय कृत्यों ने आमजन में पुलिस की छवि को बदल कर रख दिया है. अल्मोड़ा पुलिस कार्यालय में मीडिया प्रभारी/सोशियल मीडिया प्रभारी/पीआरओ के पद पर तैनात हेमा ऐठानी (Hema Aithani) द्वारा कोरोना काल में किए जा रहे कार्यों की लोगों द्वारा काफी सराहना की जा रही है.

हेमा ऐठानी (Hema Aithani) ने न केवल अपने दायित्वों का कुशलता पूर्वक निर्वहन किया बल्कि एसएसपी पीएन मीणा द्वारा चलाई जा रही विभिन्न पहल (जिनके अंतर्गत दवाई, राशन, किताबें आदि जरूरतमंद वस्तुएं लोगों तक पहुंचाई जा रही हैं) को जमीनी स्तर पर साकार कर जनता के बीच पुलिस की अच्छी छवि बनाने का कार्य किया.

हेमा ऐठानी (Hema Aithani) अपनी मृदु भाषा व अच्छे व्यवहार के लिए भी जानी जाती है. लॉक डाउन में उन्होंने मेडिकल इमरजैन्सी ई—पास बनाने के साथ ही फरियादियों की समस्या को उच्चाधिकारियों तक पहुंचाकर उनका निस्तारण किया. इसके अतिरिक्त एसएसपी के निर्देशन में ऐठानी द्वारा जनपद के दुर्गम स्थानों पर जरूरतमंद लोगों को चिन्हित कर संबंधित अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर उनकी हर संभव मदद की जा रही है. वह समर्पण भाव से दिन—रात कार्य कर अपने कर्तव्यों का बखूबी निर्वहन कर रही है.

वर्तमान में हेमा ऐठानी अल्मोड़ा पुलिस कार्यालय में मीडिया प्रभारी/ सोशियल मीडिया प्रभारी/ सोशियल मीडिया मॉनिटरिंग सेल/ पीआरओ/ पासपोर्ट ऑफिस आदि दायित्वों का निर्वहन कर रही है. एसएसपी द्वारा उन्हें कोरोना वारियर्स आफ दी डे से सम्मानित किया है.

corona w 1

हेमा ऐठानी द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्य के लिए डीआईजी कुमाऊं जगत राम जोशी द्वारा 5000 रुपये व एसएसपी पीएन मीणा द्वारा 2500 रुपये के नकद पुरुस्कार से उन्हें सम्मानित किया है.

पहले भी कई बार हो चुकी है सम्मानित

लगन व जिम्मेदारी के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने वाली हेमा ऐठानी पहले भी कई बार सम्मानित हो चुकी है. 2009 में पुलिस के आधुनिकीकरण व CCTNS के शुरुआती दौर में इनके सराहनीय कार्य के चलते तत्कालीन एसएसपी सुनील मीणा द्वारा इन्हें प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया. 2016 तथा 2017 में तत्कालीन जिलाधिकारी सविन बंसल द्वारा लगातार 2 बार गणतंत्र दिवस के पर विशिष्ट कार्य हेतु प्रशस्ति पत्र देकर मेडल से नवाजा गया. 2018 में एक न्यूज चैनल द्वारा देहरादून में इन्हें पुलिस वीरता सम्मान से नवाजा गया. इसके अलावा कई बार वह सम्मानित हो चुकी है.