corona update- 37 नये केसो के साथ उत्तराखण्ड में कोरोना संक्रमितों की संख्या पहुंची 1692

देहरादून। उत्तराखण्ड में शुक्रवार 12 जून को ​दिन में कोरोना संक्रमण के 37 नये मामले सामने आये है। इस तरह से उत्तराखण्ड में अभी तक…

Corona

देहरादून। उत्तराखण्ड में शुक्रवार 12 जून को ​दिन में कोरोना संक्रमण के 37 नये मामले सामने आये है। इस तरह से उत्तराखण्ड में अभी तक कोरोना संक्रमितों की संख्या 1692 पहुंच गई है।

शुक्रवार 12 जून अपराह्न 2 बजे जारी हैल्थ बुलेटिन के अनुसार देहरादून में सबसे अधिक 15 नये मामले सामने आये है। देहरादून में अब कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 447 पहुंच गई है।

कोरोना काल(Corona time) में आजीविका व पोषण- जिला नेटवर्किंग बैठक में हुआ मंथन

हरिद्वार जिले में 6 नये मामलों के साथ संख्या 176 पर है। चमोली जिले में 3 नये कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने के बाद यह संख्या 40 पहुंच गई है। रूद्रप्रयाग जिले में 7 नये कोरोना संक्रमण के केस आने के बाद संख्या 42 पर है। टिहरी जिले में 1 नया मामला सामने आने के बाद कोरोना (corona) संक्र​मितों की संख्या 257 पहुंची है। ऊधम सिंह नगर में 5 नये मामले आने के बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या 104 पहुंच गई है।

उत्तराखण्ड में अभी तक 15102 लोग संस्थागत क्वांरटीन रखे गये है। आज 1082 सैंपलों की जांच की गई। अभी तक 35670 सैंपलों की जांच की जा चुकी है। वही आज 895 नये सैंपल जांच के लिये भेजे गये। अभी तक 4417 सैंपल की जांच पैंडिंग है।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/