गैरसैंण(gairsen) को ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाना ऐतिहासिक- विधायक जीना

gairsen

IMG 20200610 WA0068

यहां देखें संबंधित वीडियो

IMG 20200610 WA0068

भिकियासैंण सहयोगी, 10 जून 2020- सल्ट के विधायक सुरेंद्रसिंह जीना ने भराड़ीसैंण-गैंरसैंण(gairsen) को ग्रीष्म कालीन राजधानी की अधिसूचना को प्रदेश के लिये ऐतहासिक बताया है.

उन्होंने कहा कि सरकार के इस कदम से पहाड़ के विकास को नये आयाम मिलेंगे.

उन्होंने कहा कि गांव लौटे प्रवासी लोगों को स्वरोजगार उपलब्ध कराने के लिये सरकार ईमानदारी से कार्य योजना को मूर्त रूप देने का काम भी कर रही है.


बुधवार को विधायक जीना ने अपने भिकियासैंण आवास पर मीडिया से वार्ता कर कहा कि वर्ष 2017 हुये विधानसभा चुनाव में भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में गैरसैंण (gairsen)को ग्रीष्मकालीन राजधानी की बात कही थी.
और अब उसने इसे साकार कर दिखाया है.

उन्होंने सरकार के इस निर्णय को ऐतहासिक बताते हुये कहा जनभावनाओं के अनुरूप पर्वतीय क्षेत्र की मूलभूत समस्याओं का निराकरण तेजी से होगा.


उन्होने कहा कि कोरोना संक्रमण के चलते भारी संख्या में प्रवासी युवाओं की महानगरों से गांवों में वापसी हुई है.


उनको स्वरोजगार उपलब्ध कराने के लिये मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना शुरू की गयी है.


जिसमें विभिन्न उद्यमों के लिये बैंकों के माध्यम से 25 लाख रूपये तक के ऋण की सुविधा दी जा रही है.
जिस पर मार्जिन मनी के रूप में सब्सीडी का लाभ लाभार्थी को मिलेगा.


उन्होंने कहा सहकारिता के माध्यम से जो लोग इसके सदस्य हैं.उनको भी स्वरोजगार तीन लाख तक का लोन बिना ब्याज का दिये जाने का निर्णय सहकारिता विभाग ने किया है.
उन्होंने कहा कि प्रवासी लोगों को रोजगार देने के लिये सरकार ईमानदारी से संसाधन उपलब्ध करा रही है.


विधायक जीना ने कहा कि उनका मानना है व्यवसायिक व जैविक कृषि,बागवानी,जड़ी बूटी उत्पादन,डेरी,मशरूम,फलोत्पादन,मशाला व्यवसाय आदि की आपार संभावनायें रोजगार के क्षेत्र में लेकिन इसके लिये जागरूक व ईमानदारी पूर्वक योजना बनाने की जरूरत है.


इसके लिये वे स्वयं भी युवाओं को जागरूक करने का प्रयास कर रहे हैं. तथा भविष्य में इसका सकारात्मक परिणाम भी मिलेगें.