बड़ी खबर— अल्मोड़ा में एक और कोरोना पॉजीटिव(corona positive) मिला,संख्या पहुंची 74,टिहरी में एक साथ मिले 43 मरीज

corona positive

अल्मोड़ा—09 जून 2020— मंगलवार को अल्मोड़ा में एक और कोरोना पॉजीटिव(corona positive) मिला है. इसके बाद अल्मोड़ा में कुल संक्रमितों की संख्या 74 पहुंच गई है. जबकि 77 सेंपलों की रिर्पोट अभी आनी बाकी हैं.

अल्मोड़ा ब्रेकिंग — कोरोना (corona) वायरस संक्रमण से दो की मौत

उत्तराखंड में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या बड़ रही है.अल्मोड़ा में मंगलवार को एक और मरीज में कोरोना संक्रमण डिटेक्ट हुआ है. इसके बाद अल्मोड़ा में पॉजीटिव (corona positive)संक्रमितों की संख्या 74 पहुंच गई है.

corona update — अब बागेश्वर के डीएम और सीडीओ की कोरोना रिपोर्ट आई पाॅजिटिव

पूरे प्रदेश में यह संख्या 1488 पर पहुंच गई है. हालांकि अल्मोड़ा में 63 मरीज उपचार के बाद डिस्चार्ज भी हो गए हैं. अब यहां केवल 10 मरीज ही भर्ती हैं।

मंगलवार को टिहरी में एक साथ 43 मरीज डिटेक्ट हुए हैं.चमोली और चंपावत में आज कोई मरीज पॉजीटिव नहीं मिला जबकि शेष प्रदेश में कुल 77 मरीज पॉजीटिव डिटेक्ट हुए.

इनमें चार मरीजों का प्राइवेट लैब में परीक्षण हुआ है. संक्रमण के दोगुना होने की दर 7 दिन पहुंच चुकी है। रिकवरी रेट 50.33 प्रतिशत पर है.

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/