बिग ब्रेकिंग— उत्तराखंड बोर्ड (Uttarakhand Board) की शेष परीक्षाओं की तिथि में बदलाव, अब इस तिथि को होंगी परीक्षाएं

Changes in the date of remaining examinations of Uttarakhand Board देहरादून, 08 जून 2020उत्तराखंड बोर्ड (Uttarakhand Board) की शेष परीक्षाओं की तिथि में बदलाव किया…

Uttarakhand Board

Changes in the date of remaining examinations of Uttarakhand Board

देहरादून, 08 जून 2020
उत्तराखंड बोर्ड (Uttarakhand Board) की शेष परीक्षाओं की तिथि में बदलाव किया गया है. अब 22 से 25 जून के बीच शेष परीक्षाएं संपन्न कराई जाएंगी. शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने इस बावत आदेश जारी किए है.

बीते 5 जून को शासन की सहमति के बाद विभाग ने 20 से 23 जून के बीच परीक्षाएं संपन्न कराने जाने का निर्णय लिया था. सोमवार को सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने निदेशक माध्यमिक शिक्षा को उत्तराखंड बोर्ड (Uttarakhand Board) की बची हुई परीक्षाओं को 22 से 25 जून के बीच कराएं जाने का आदेश जारी किया है. उत्तराखंड​ विद्यालयी शिक्षा परिषद की सचिव डॉ. नीता तिवारी ने इसकी पुष्टि की है.

शेष बोर्ड (Uttarakhand Board) परीक्षा की तिथि में बदलाव का कारण देहरादून में शनिवार व रविवार को पूर्ण लॉकडाउन बताया जा रहा है. हालांकि, आदेश में तिथि संसोधन के कारण का उल्लेख नहीं​ किया गया है. ज्ञात हो कि सरकार ने देहरादून को प्रत्येक शनिवार व रविवार को पूर्ण बंद रखने का फैसला किया है.

यहां देखें आदेश—

Uttarakhand Board