अल्मोड़ा— होम क्वारंटीन के नियमों का उल्लंघन (Violation of rules) करना पड़ा महंगा, पुलिस ने 3 युवकों के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा

Violations of home quarantine rules cost dear अल्मोड़ा, 08 जून 2020होम क्वारंटीन के नियमों की अवहेलना (Violation of rules) करना तीन युवकों को काफी महंगा…

Violations of home quarantine rules cost dear

अल्मोड़ा, 08 जून 2020
होम क्वारंटीन के नियमों की अवहेलना (Violation of rules) करना तीन युवकों को काफी महंगा पड़ गया. अन्य लोगों के जीवन को खतरे में डालने पर पुलिस ने तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.


पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बीते 7 जून को कोतवाली रानीखेत में तैनात एसएसआई बसंती आर्या को रायस्टेट रानीखेत किशन कुमार साह पुत्र स्व.नन्दन कुमार साह होम क्वारंटीन के नियमों का उल्लंघन करते पाया गया. युवक नैनीताल जनपद से अपने गांव लौटा था.


इसके अलावा थाना भतरौजखान में तैनात एसआई इन्दर सिंह ढैला को त्रिभुवन बलौदी उर्फ भुवन पुत्र लक्ष्मीकान्त बलौदी, निवासी मल्ला मटेला स्याल्दे भिकियासैण द्वारा दिल्ली से आकर होम क्वारन्टीन के नियमों का उल्लंघन कर घूमते पाया गया. वहीं, थाना द्वाराहाट- एसआई गंगा सिंह धपोला ने सलमान खान पुत्र सरीफ निवासी- ग्राम जटपुरा, पोस्ट राजपुर केसरिया, डिलारी, ठाकुरद्वारा जिला मुरादाबाद द्वारा गैर राज्य से आकर होम क्वारन्टीन के नियमों का उल्लंघन कर घूमते पकड़ लिया.

तीनों के खिलाफ संबंधित थानों में धारा- 188/269/270/271 भा0द0वि0/51(बी), 2/3 महामारी अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही की गयी है. एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत होम क्वारंटाईन लोगों एवं संस्थागत क्वारंटाईन सेंटरों की लगातार सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया जाय. नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्व कड़ी कार्यवाही की जाए.