राजकीय प्रेक्षागृह को पीपीपी मोड देने की मुखालफत शुरू

निर्णय से नाराज लोगों ने उग्र आंदोलन की दी चेतावनी पिथौरागढ़ से विशेष प्रतिनिधि की रिपोर्ट पिथौरागढ़। नैनीसैनी स्थित राजकीय प्रेक्षाग्रह को पीपीपी मोड पर…

निर्णय से नाराज लोगों ने उग्र आंदोलन की दी चेतावनी

पिथौरागढ़ से विशेष प्रतिनिधि की रिपोर्ट
पिथौरागढ़। नैनीसैनी स्थित राजकीय प्रेक्षाग्रह को पीपीपी मोड पर दिये जाने के खिलाफ आवाजें उठने लगी है। आज यहा उद्योग व्यापार मंडल, आम आदमी पार्टी व अखिल भारतीय समानता मंच के संयुक्त प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर पीपीपी मोड के खिलाफ उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।
आज यहा उद्योग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष शमशेर महर, आम आदमी पार्टी के नेता भूपेश जोशी व अखिल भारतीय समानता मंच के दान सिंह वल्दिया के नेतृत्व में लोग जिलाधिकारी से मिले और नैनीसैनी हवाई पटटी को पीपीपी मोड पर नही दिये जाने की मांग की। लोगों ने कहा कि पूर्व में तत्कालीन मुख्य सचिव राकेश शर्मा ने भी प्रेक्षागृह को राइटर्स कंपनी को देने का फैसला किया था, लेकिन विभिन्न संगठनों के विरोध को देखते हुए यह निर्णय वापस लेना पड़ा। कहा कि प्रेक्षागृह को पीपीपी मोड में दिये जाने के मामले की जानकारी आम जनता को नहीं है। इस फैसले को लेकर शासन-प्रशासन की तरफ से कोई सूचना या विज्ञप्ति भी जारी नहीं की गई है, जबकि प्रेक्षागृह सार्वजनिक संपत्ति है और साल भर इसमें विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होते हैं तथा इसमें स्थानीय ऐतिहासिक धरोहर मौजूद हैं। इन संगठनों ने प्रेक्षागृह को निजी हाथों में देने की प्रक्रिया तत्काल रद्द करने की मांग करते हुए ऐसा ना होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी।