मौत के बाद आई जांच रिपोर्ट, अल्मोड़ा में बुजुर्ग निकला कोरोना पाँजीटिव(corona positive)

मौत के बाद आई जांच रिपोर्ट, अल्मोड़ा में बुजुर्ग निकला कोरोना पाँजीटिव(corona positive)

अल्मोड़ा- 05 जून 2020- मौत के पांच दिन बाद अल्मोड़ा निवासी एक बुजुर्ग की कोरोना जांच रिपोर्ट पाँजीटिव (corona positive)आई है.


इस बुजुर्ग की 29 मई को स्वांस व रक्तचाप संबंधी समस्या के साथ अस्पताल लाने के दौरान रास्ते में मौत हो गई थी.

प्रशासन ने एहतियातन मृतक का कोरोना जांच सैंपल लिया था जिसकी रिपोर्ट गुरुवार(4जून) की शाम पाँजीटिव आई है.
कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार यह बुजुर्ग 21 मई को दिल्ली से लौटा था.

अल्मोड़ा के विकासखंड स्याल्दे निवासी 73 वर्षीय एक व्यक्ति दिल्ली से 21 मई को लौटे थे जिन्हें होम क्वारंटीन किया गया था.


29 मई को तबीयत खराब होने पर उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिकियासैण लाया गया जहां रास्ते में उनकी मौत हो गई. डॉक्टर्स द्वारा उनके सैंपल लेने के पश्चात जांच हेतु भेजे गए जो पॉजिटिव(corona positive) आए हैं .


प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक संभवतः सीओपीडी/अस्थमा पीड़ित होने के साथ-साथ हाई ब्लड प्रेशर से भी पीड़ित थे. अब स्वास्थ्य विभाग द्वारा डेथ ऑडिट किया जाएगा.