बड़ी खबर: उत्तराखंड में हजार के पास पहुंचा कोरोना (Corona) संक्रमितों का आंकड़ा, 41 नए पॉजिटिव केस, यहां देखें डिटेल

In Uttarakhand the figure of corona infected reached thousand देहरादून, 02 जून 2020उत्तराखंड में कोरोना (Corona) वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या हजार के पास…

Health bulletin 2 june

In Uttarakhand the figure of corona infected reached thousand

देहरादून, 02 जून 2020
उत्तराखंड में कोरोना (Corona)
वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या हजार के पास पहुुंच गई है. राज्य में आज कोरोना के 41 नए पॉजिटिव केस सामने आए है. इसी के साथ अब उत्तराखंड में कोरोना (Corona) संक्रमितों की संख्या 999 पहुंच गई है.

स्वास्थ्य विभाग के दोपहर 2 बजे के हैल्थ बुलेटिन के मुताबिक मंगलवार दोपहर तक कोरोना (Corona) के 41 नए पॉजिटिव केस मिले है. जिसमें सबसे अधिक 25 केस देहरादून के हैं. जबकि टिहरी गढ़वाल में 11, चमोली में 3 तथा हरिद्वार में एक नया केस सामने आया है. इसके अलावा एक केस प्राइवेट लैब से है.

बताते चले कि उत्तराखंड में अब कोरोना संक्रमितों की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है. राज्य में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा एक हजार से मात्र एक अंक पीछे है. अब तक 999 लोगों में कोरोना की पुष्टि हो चुकी है. जबकि 243 लोग स्वस्थ्य हो चुके है. 746 मरीजों का वर्तमान में इलाज चल रहा है. अब तक राज्य में कोरोना संक्रमित से पीड़ित कुल 7 लोगों की मौत हो चुकी हैं.

Health bulletin 2 june