चंपावत मे कोेराना संक्रमण (Corana infection) से पहली मौत, राज्य में 7 वीं मौत

First death due to Corana infection in Champawat, seventh in the state चंपावत, 2 जून 2020 चंपावत जिले के काली कुमाऊं क्षेत्र में कोरोना संक्रमण…

First death due to Corana infection in Champawat, seventh in the state

चंपावत, 2 जून 2020

चंपावत जिले के काली कुमाऊं क्षेत्र में कोरोना संक्रमण (Corana infection) से एक व्यक्ति की मौत हो गई। चंपावत जिले में कोरोना संक्रमण से हुई मौत का यह पहला मामला है।

जानकारी के मुताबि​क महाराष्ट्र के मुंबई से 40 वर्षीय एक व्यक्ति मई माह में अपने घर वापस आया था। वह मुम्बई में ट्रक ड्राइवर था। 18 मई को वह लोहाघाट पहुँचा था।

21 मई को स्वास्थ खराब होने पर उसे लोहाघाट सीएचसी में आइसोलेट किया गया था। और उसका कोरोना सैंपल लिया गया था। 24 मई को उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।

रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे सुशीला तिवारी अस्पताल स्थित कोविड अस्पताल में भर्ती किया गया था। मंगलवार की सुबह उसने आईसीयू में दम तोड़ दिया।

हमारे youtube channel को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/videos

चंपावत जनपद में कोरोना संक्रमण (Corana infection) से यह पहली जबकि उत्तराखण्ड में यह 7 वीं मौत है। चंपावत जिले में अभी तक 27 कोरोना संक्रमित (Corana infection) मरीज है जिसमें से एक ने आज सुबह सुशीला तिवारी अस्पताल मे बने कोविड अस्पताल में दम तोड़ दिया।