सोबन सिंह के मौत की हो निष्पक्ष जांच(Fair investigation)— जिला पंचायत सदस्य संजय वाणी ने उठाई मांग

Fair investigation

अल्मोड़ा: भैसियाछाना विकासखंड के कुनखेत निवासी सोबन सिंह की मौत की जांच (Fair investigation)की मांग उठने लगी है।

राजस्व टीम द्वारा हिरासत में लेने के बाद शनिवार की देर रात्रि अस्पताल में सोबन सिंह ने दम तोड़ दिया था।

मामले में प्रशासन ने शव का पीएम करा दिया है और बिसरा नमूने जांच के लिए भेज दिए हैं। अब स्थानीय ग्रामीण पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं.

पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष और सल्ला भाटकोट के जिला पंचायत सदस्य संजय वाणी ने कहा कि राजस्व पुलिस की हिरासत में मृतक था और रात को उसे अस्पताल लाया और परिजनों को उसका शव ही मिला है.

ऐसे में इस पूरे प्रकरण का निष्पक्ष और उच्चस्तरीय जांच कराना जरूरी है। और यदि ग्रामीणों की इस मांग को नहीं माना गया तो सभी ग्रामीण भविष्य में आंदोलन का बाध्य होंगे.