बिग ब्रेकिंग- एनएच घोटाले में सरकार की बढ़ी कार्रवाई, यह दो आईएएस अधिकारी किए सस्पैंड

बिग ब्रेकिंग- एनएच घोटाले में सरकार की बढ़ी कार्रवाई, यह दो आईएएस अधिकारी किए सस्पैंड डेस्क:- उत्तराखंड के इतिहास में सरकार की ओर से पहली…

IMG 20180911 WA0123

बिग ब्रेकिंग- एनएच घोटाले में सरकार की बढ़ी कार्रवाई, यह दो आईएएस अधिकारी किए सस्पैंड

IMG 20180911 WA0123

IMG 20180911 WA0122

डेस्क:- उत्तराखंड के इतिहास में सरकार की ओर से पहली बार एक बड़ा फैसला लिया है| उत्तराखंड में एनएच 74 घोटाले के प्रकरण के बाद लपेटे में आए दोआईएएस अधिकारी पंकज कुमार पांडे तथा चंद्रेश कुमार यादव को आखिरकार सरकार ने सस्पेंड कर दिया है।
सियासी सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री सोमवार देर शाम को ही इस मामले की फाइलें तलब की थी।
सस्पेंड होने के बाद इन अधिकारियों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं| इन दोनों आईएएस अधिकारियों से एसआईटी पहले तथा दूसरी दौर की पूछताछ कर चुकी थी। दोनों आईएएस के जवाब प्राप्त करने के बाद एसआईटी ने शासन के स्तर पर डाल दिया था कि इस मामले में आगे विभागीय जांच होगी अथवा एस आई टी ही यह जांच जारी रखेगी। सस्पेंड होने के बाद दोनों अधिकारियों की मुश्किलें बढ़नी तय हैं।
एनएच 74 घोटाले में मामला काफी हाईलाइट हो जाने के बाद सरकार ने काफी विचार विमर्श के बाद यह निर्णय लिया है| सरकार के इस कदम के बाद एनएच मामले में सही व स्पष्ट कार्रवाई होने का इंतजार कर रहे लोगों में एक उम्मीद बढ़ी है|