अल्मोड़ा ब्रेकिंग— गौशाला(gaushala) में लगी आग, दो मवेशी(Cattle) जिंदा जले

अल्मोड़ा, 27 मई 2020अल्मोड़ा में द्वाराहाट ब्लाक के एक गांव में गौशाला में आग लगने से अफरा तफरी मच गई. गौशाला में बंधे दो मवेशी…

Cattle 2

अल्मोड़ा, 27 मई 2020
अल्मोड़ा में द्वाराहाट ब्लाक के एक गांव में गौशाला में आग लगने से अफरा तफरी मच गई. गौशाला में बंधे दो मवेशी आग में जिंदा जल गए. इस घटना से गांव में हड़कंप मच गया.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक ग्रामसभा गनोली के तोक नारसिंह निवासी ललित राम एवं डुंगर राम की गौशाला में बुधवार की दोपहर अचानक आग लग गई. घटना से आस पास के लोगों में अफरा तफरी मच गई.

Cattle 2
आग लगने के बाद राख में तब्दील हुई गौशाला— फोटो उत्तरा न्यूज

गौशाला से धुआं आते देख ग्रामीण गौशाला के पास पहुंचे तो वहां आग की लपटों ने पूरी गौशाला को अपनी चपेट में ले रखा था. ग्रामीणों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. लेकिन गौशाला के अंदर बंधी दो भैंसों को नहीं बचाया जा सका. दोनों भैंसे आग में जिंदा जल गई.

सूचना पर क्षेत्रीय विधायक महेश नेगी मौके पर घटनास्थल पहुंचे. विधायक व ग्रामीणों द्वारा पशु विभाग एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों को फोन से घटना की सूचना दी गई. गौशाला में आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है. विधायक महेश नेगी ने बताया कि पीड़ित परिवारों की हरसंभव मदद की जाएगी.