पुरानी पेंशन बहाली को गरजे कार्मिक

अल्मोड़ा। पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आन्दोलन की ब्लॉक कार्यकारिणी धौलादेवी द्वारा सम्मेलन और रैली के माध्यम से पुरानी पेंशन को बहाल करने की मांग की…

rally for old pension

अल्मोड़ा। पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आन्दोलन की ब्लॉक कार्यकारिणी धौलादेवी द्वारा सम्मेलन और रैली के माध्यम से पुरानी पेंशन को बहाल करने की मांग की गयी। यहा रविवार को रामलीला मैदान दन्या में शिक्षकों कर्मचारियों और अधिकारियों ने एकजुटता दिखाते हुए पुरानी पेंशन को बहाल किये जाने की मांग की। रैली में वक्ताओं ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि सांसदों और विधायकों को तो पुरानी पेंशन व्यवस्था का लाभ दिया जा रहा है लेकिन वर्षों तक सरकारी सेवा देने वाले कर्मचारियों को इससे वंचित किया गया है। सभी ने एक स्वर में पुरानी पेंशन बहाल किए जाने की माँग की।

 

meeting for old pension

सम्मेलन को संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रघुवीर सिंह बिष्ट, प्रदेश उपाध्यक्ष रवींद्र सिंह, जिलाध्यक्ष गणेश भण्डारी, जिला मंत्री भूपाल सिंह चिलवाल, डीके जोशी, बलबीर भाकुनी, धीरेन्द्र पाठक, पुष्कर सिंह भैसोड़ा, सुशील तिवारी, सहित अनेक लोगों ने सम्बोधित किया । इस मौके पर ललित जोशी, कविता जोशी, प्रियंका अधिकारी, राधा लस्पाल, हेमा बिष्ट, मीना गिरी, कुलदीप जोशी, भूपेश पाण्डे, किरन ज्योति, पल्लवी, खुशहाल महर, जीवन साह, शिवशंकर भट्ट, केसर सिंह, त्रिभुवन बिष्ट सहित शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि सहित अनेक विभागों के सैकड़ों कर्मचारी मौजूद रहे। सम्मेलन की अध्यक्षता ब्लॉक अध्यक्ष योगेन्द्र रावत ने की। संचालन ब्लॉक संयोजक राजू महरा एवं ब्लॉक मंत्री नितेश काण्डपाल ने किया। सम्मेलन के बाद रामलीला मैदान से जीजीआईसी दन्या तक रैली भी निकाली गयी।