कोरोना अपडेट: उत्तराखंड में कोरोना(Corona) के 15 और नये केस, संक्रमितों की संख्या पहुंची 332, पढ़ें पूरी खबर

देहरादून, 25 मई 2020उत्तराखंड में कोरोना (Corona) का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. पिछले कुछ दिनों से कोरोना (Corona) संक्रमित मरीजों की…

Corona

देहरादून, 25 मई 2020
उत्तराखंड में कोरोना (Corona) का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. पिछले कुछ दिनों से कोरोना (Corona)
संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा होते जा रहा है. सोमवार यानि आज 15 और नये पॉजिटिव केस सामने आए है. इसके साथ ही राज्य में अब कोरोना (Corona) संक्रमितों की संख्या 332 पहुंच चुकी है.

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हैल्थ बुलेटिन के मुताबिक सोमवार को 15 और मरीजों में कोरोना (Corona) की पुष्टि हुई है.

उधमसिंह नगर में 4, हरिद्वार व पौड़ी गढ़वाल में 3—3, चमोली में 2 तथा देहरादून, टिहरी गढ़वाल व पिथौरागढ़ में एक—एक पॉजिटिव केस सामने आया है. कोरोना (Corona) के नये मामले सामने आने के बाद उत्तराखंड में अब डबलिंग रेट 3.98 दिन पहुंच गया है.

सोमवार को राज्य से कोविड—19 के कुल 1067 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे. जिसमें 613 की रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई है. अब तक कुल 17315 सैंपलों की रिपोर्ट निगेटिव मिली है. राज्य में अब कोरोना (Corona) संक्रमितों का आंकड़ा 332 पहुंच चुका है. वर्तमान में 267 मरीजों का इलाज चल रहा है. हालांकि, राहत की बात यह है कि अब तक 58 कोरोना (Corona) संक्रमित मरीज स्वस्थ्य हो चुके है.

बताते चले कि बीते रविवार को राज्य में 78 मरीजों में कोरोना (Corona) की पुष्टि हुई थी. लगातार बढ़ती संख्या से स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मचा हुआ है.

Health bulletin 1 1