बच्चों को वितरित की निःशुल्क स्टेशनरी, दी स्वच्छता की जानकारी

बच्चों को वितरित की निःशुल्क स्टेशनरी, दी स्वच्छता की जानकारी अल्मोड़ा- मनोरमा डबराल जल कल्याण समिति की ओर से राजकीय प्राथमिक विधालय स्यालीधार हवालबाग में…

IMG 20180908 WA0148

बच्चों को वितरित की निःशुल्क स्टेशनरी, दी स्वच्छता की जानकारी

IMG 20180908 WA0152
अल्मोड़ा- मनोरमा डबराल जल कल्याण समिति की ओर से राजकीय प्राथमिक विधालय स्यालीधार हवालबाग में स्टेशनरी व सहायक पाठ्य सामग्री का वितरण किया गया|
मुख्य अतिथि खंड विकास अधिकारी हवालबाग पंकज काण्डपाल ने कहा कि बच्चों को जिस तरह से ढाला जाए, वे उसी तरह से ढल जाते हैं. इसलिए उन्हें बचपन से ही ऐसी छोटी, लेकिन महत्वपूर्ण बातों के बारे में बताना बेहद ज़रूरी है, जो उनके स्वस्थ व्यक्तित्व के निर्माण में सहायक हो| बच्चों को बचपन से ही बेसिक हाइजीन की बातें बताना बेहद ज़रूरी है, क्योंकि अच्छी पर्सनल हाइजीन की आदतें न केवल बच्चों को स्वस्थ रखती हैं, बल्कि उन्हें संक्रामक बीमारियों जैसे- हैजा, डायरिया, टायफॉइड आदि से भी बचाती हैं और बच्चों में स्वस्थ शरीर और स्वस्थ व्यक्तित्व का निर्माण करने में मदद करती हैं|

IMG 20180908 WA0150

बच्चों को यह समझाना बहुत ज़रूरी है कि गंदगी से होने वाली बीमारियों से उनकी ज़िंदगी को ख़तरा हो सकता है, इसलिए उन्हें ओरल हाइजीन, फुट एंड हैंड हाइजीन, स्किन एंड हेयर केयर, टॉयलेट हाइजीन और होम हाइजीन के बारे में बताई| समारोह में जी.आई.सी. स्यालीधार के प्रधानाचार्य सन्त राम प्रधानाचार्य सुधा पान्डे ,अध्यापिका गीता खत्री एवं अध्यापक डी.एस बिष्ट और सस्था के मुख्य संयोजक हिमांशु काण्डपाल महिला प्रकोष्ठ मुख्य संयोजक भावना तिवारी और वरिष्ठ सदस्य आनंद सिह बिष्ट , दुर्गा खुल्बे और भाष्कर नन्द तिवारी आदि मौजूद थे ।

IMG 20180908 WA0148