corona positive : अल्मोड़ा में मिले पांच नये केस ,12 पहुंची संख्या

अल्मोड़ा,24 मई 2020, Breaking: Five new corona positive found in Almora, number 12 reached अल्मोड़ा:- अल्मोड़ा में रविवार को आई कोरोना जांच रिपोर्ट में पांच…

corona

अल्मोड़ा,24 मई 2020, Breaking: Five new corona positive found in Almora, number 12 reached

अल्मोड़ा:- अल्मोड़ा में रविवार को आई कोरोना जांच रिपोर्ट में पांच नए लोगों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव (corona positive)आई है.

अब अल्मोड़ा का आंकड़ा 12 तक पहुंच गया है. चिंताजनक बात यह है कि दो दिन के बीच आठ नए केस सामने आए हैं.

उत्तरा न्यूज अब डेलीहंट एप पर भी यहां देखे डेलीहंट पर

https://m.dailyhunt.in/news/india/hindi/uttra+news-epaper-utranews

बताते चलें कि पूरे प्रदेश में भी कोरोना मरीजो का आंकड़ा बढ़ रहा है आज 53 मामलो में कोरोना की पुष्टि हुई है इसके बाद कोरोेना संक्रमितों की संख्या 297 पहुंच चुकी है. प्रशासन सभी की ट्रेवल हिस्ट्री की पड़ताल कर सभी संपर्कों का पता लगाने में जुटी है.

पाँजीटिव (corona positive)मरीजों में दो ताड़ीखेत के हैं .एक हवालबाग, एक धौलादेवी एक द्वाराहाट का है.

जिन 5 की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटव आई है जिनमे 2 बेस चिकित्सालय, 2 डीनापानी क्वारंटीन सेंटर, और एक रानीखेत चिकित्सालय से पॉजिटव पाए गएl पॉजिटिव आये 03 गुरुग्राम व 2 महाराष्ट्र प्रदेशों से आये है ।इनमे 2 ताड़ीखेत ब्लॉक, 1 द्वाराहाट, 1धौलादेवी(महिला) औऱ एक हवालबाग ब्लॉक के हैं।