Almora— आग से झुलसी 3 साल की बच्ची(child), अस्पताल भर्ती

3 year old child burnt by fire अल्मोड़ा, 23 मई 2020अल्मोड़ा के सोमेश्वर क्षेत्र में आग की चपेट में आने से एक मासूम (child) बुरी…

3 year old child burnt by fire

अल्मोड़ा, 23 मई 2020
अल्मोड़ा के सोमेश्वर क्षेत्र में आग की चपेट में आने से एक मासूम (child)
बुरी तरह झुलस गई. इस दर्दनाक हादसे से परिजनों में हड़कंप मच गया. बच्ची (child) का यहां जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है.

घटना आज शनिवार यानि आज सुबह की है. ताकुला विकासखंड के ककराड़ निवासी कुंदन सिंह भंडारी की 3 साल की बच्ची (child) मोनिका आज सुबह अचानक चूल्हे की आग की चपेट में आ गई. घटना के दौरान परिजन घर के बाहर काम कर रहे थे.

बच्ची की चिल्लाने की आवाज सुन परिजन अंदर पहुंचे तो बच्ची (child) आग की लपटों से घिरी थी. बच्ची के कपड़ों में आग की लपटें देख परिजनों के होश उड़ गए. किसी तरह परिजनों ने बच्ची के शरीर में लगी आग बुझाई. आनन—फानन में परिजन बच्ची (child) को लेकर यहां जिला अस्पताल पहुंचे.

जिला अस्पताल के डॉक्टर बीबी जोशी ने बताया कि बच्ची (child) करीब 20 से 25 प्रतिशत जल चुकी है. आग से बच्ची के हाथ, पैर समेत शरीर के अन्य भाग झुलस गए है. फिलहाल बच्ची का अस्पताल में उपचार चल रहा है.