रामनगर में निर्दलीय जितेंद्र सिंह रावत बने छात्र संघ अध्यक्ष

रामनगर से राजेश पंत रामनगर। यहा सम्पन्न छात्र संध के चुनावों में अध्यक्ष पद पर निर्दलीय जितेन्द्र सिंह रावत विजयी रहे उन्हो 1621 मत प्राप्त…

रामनगर से राजेश पंत
रामनगर। यहा सम्पन्न छात्र संध के चुनावों में अध्यक्ष पद पर निर्दलीय जितेन्द्र सिंह रावत विजयी रहे उन्हो 1621 मत प्राप्त हुए। अध्यक्ष पद के दूसर प्रत्याशी प्रशांत मनराल का 1125 मत प्राप्त हुए। तथा एबीवीपी की आरती को मात्र 192 मतो से ही संतोष करना पड़ा। छात्रा उपाध्यक्ष पर कोमल ने 1150 पद प्राप्त कर बाजी मारी। हिमानी जोशी को 813 तथा प्रियंका रावत को 771 मत प्राप्त हुए। मनीष मेहरा ने 1089 मत प्राप्त कर सचिव पद पर जीत दर्ज की, सि राणा को 826 जबकि विनोद को 806 मत प्राप्त हुए। कोषाध्यक्ष पद पर गौरव रौतेला 1539 वोट लेकर विजयी रहे। मनमोहन नैनवाल को 1210 मत प्राप्त हुए।