कोरोना अपडेट— अल्मोड़ा में कोरोना(corona) का एक और मरीज हुआ डिस्चार्ज, जानिये अब तक की पूरी अपडेट

Corona update almora – another corona patient discharged in Almora, know the complete update so far अल्मोड़ा। अल्मोड़ा जिले में कोरोना संक्रमित पाये गये मरीज…

corona

Corona update almora – another corona patient discharged in Almora, know the complete update so far

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा जिले में कोरोना संक्रमित पाये गये मरीज को आज बेस स्थित कोविड अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी कन्ट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार यह युवक 12 मई को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था और उसका बेस अस्पताल स्थित कोविड अस्पताल में इलाज चल रहा था।

भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय की नई डिस्चार्ज पालिसी के बाद इस कोरोना संक्रमित पाये गये युवक को डिस्चार्ज कर दिया गया। बता दे कि भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय की नई डिस्चार्ज पॉलिसी के अनुसार युवक में कोरोना के कोई लक्षण नही आने के कारण युवक को 10 दिन के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया। बताया गया है कि यह युवक अब स्वस्थ है। हालांंकि डिस्चार्ज के बाद युवक को 7 दिन के लिए होम आसोलेशन में रहना होगा।

जिले में 291 सैम्पल जाॅच के लिये भेजे गये थे। जिसमें से 212 की जांच रिपोर्ट नेगेटिव व 4 की रिर्पोट पाॅजेटिव आयी है। शुक्रवार 22 मई को कुल 71 सैम्पल जाॅच हेतु भेजे गये। अब 75 सैम्पलों की जाॅच रिर्पोट आनी है। राहत की खबर यह ​है कि अभी तक 2 व्यक्ति स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके है। जबकि दो एक्टिव केस कोविड अस्पताल में भर्ती है।