अल्मोड़ा— दिल्ली से प्रवासियों(migrant) को ला रही कार खाई में गिरी, चालक की मौत(Death)

अल्मोड़ा, 21 मई 2020दिल्ली से प्रवासियों (migrant) को रानीखेत ला रही एक कार खाई में गिरने से चालक की दर्दनाक मौत (Death) हो गई. जबकि…

Road Accident

अल्मोड़ा, 21 मई 2020
दिल्ली से प्रवासियों (migrant)
को रानीखेत ला रही एक कार खाई में गिरने से चालक की दर्दनाक मौत (Death) हो गई. जबकि अन्य सभी लोग सुरक्षित बताएं जा रहे है.

घटना बीती देर रात की है. रानीखेत के अशोकद्वार से करीब 300 मीटर आगे गनियाद्योली मोटर मार्ग में कार संख्या—डीएल 4सी एनडी— 5177 अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से करीब 60 फीट नीचे खाई में जा गिरी.

हादसे में ग्राम पोनली, खलना, रानीखेत निवासी चालक महेंद्र सिंह रौतेला उम्र 30 वर्ष पुत्र किशन सिंह बुरी तरह घायल हो गया. आस पास के लोग घायल को अस्पताल लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उसे मृत (Death) घोषित कर दिया.

प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीखेत हरेंद्र चौधरी ने बताया कि चालक महेंद्र सिंह दिल्ली से अपने परिचितों को लेकर रानीखेत लौट रहा है. वाहन में ग्राम खंडाखाल रानीखेत निवासी सुंदर मावड़ी उम्र 32 वर्ष, उसकी पत्नी मंजू मावड़ी उम्र 30 वर्ष तथा उनका एक 6 साल का बेटा एक 6 माह की बेटी सवार थी.

उन्होंने बताया कि सभी लोगों के पास रानीखेत आने का पास था. हादसे में चारों को चोट नहीं आई है चारों सुरक्षित है.