चार लोगों के कोरोना पॉजीटिव(corona positive) आने के बाद बेतालघाट के प्रभावित गांव को किया सील

बेतालघाट से राजेश पंत की रिपोर्ट:बेतालघाट के गांव में चार लोगों के कोरोना पॉजीटिव (corona positive)आने के बाद गांव को पूरी तरह सील कर दिया…

seal

बेतालघाट से राजेश पंत की रिपोर्ट:बेतालघाट के गांव में चार लोगों के कोरोना पॉजीटिव (corona positive)आने के बाद गांव को पूरी तरह सील कर दिया गया है। पूरा गांव प्रशासन की निगाह में है।

corona positive

ग्राम प्रधान रोहित तिवारी का कहना है कि गांव के लोगों को प्रशासन के दिशानिर्देशानुसार पूरी तरह सात दिन के लिए बंद कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि जनता से बाहर नहीं निकलने और किसी से भी मेलजोल नहीं रखने को कहा गया है। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति घर से बाहर ना निकले ना ही झुंड या भीड़ के रूप में एकत्र हो अन्यथा प्रशासन नियमानुसार कार्रवाई करेगा।