अल्मोड़ा में धधकने लगे जंगल(forest fire), बंगसर व बिमोला के जंगलो में लगी आग

Forest fire

IMG 20200517 WA0025

अल्मोड़ा:17 मई 2020- तपिस बढ़ने के साथ ही जंगलों में आग (forest fire)की घटनाए बढ़ने लगी है| पिछले दो दिनो में ही कई स्थानों से जंगलों में आग(forest fire) लगने की सूचनाएं आ रही हैं|

IMG 20200517 WA0025

रविवार को बंगसर और बिमौला में जगल में जबरदस्त आग(forest fire) लग गई, बगसर में ग्रामीणों ने मुश्किल से काबू पाय. ग्राम प्रधान भुवन चन्द्र, सरपंच गिरीश चन्द्र सहित गांव के कई युवाओं ने आग कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया, बिमौला में भी देर तक जंगल दहकते (forest fire)रहे.

Forest fire

बताते चलें कि शनिवार को भी छाना क्षेत्र में जंगल में आग लगी थी. गर्मी बढ़ते ही आग लगने की घटनाओं में आ रही तेजी से वन विभाग की चिंता बढ़ गई है.