कनारीछीना दुर्घटना (kanarichina accident) अपडेट — चालक का शव निकाला, अल्मोड़ा के दुगालखोला का रहने वाला है चालक

Kanarichina accident update – driver’s body recovered, driver from Almora’s Dugalkhola अल्मोड़ा । शनिवार रात खाई में गिरी अल्टो कार के चालक के शव को…

kanaihina accident

Kanarichina accident update – driver’s body recovered, driver from Almora’s Dugalkhola

अल्मोड़ा । शनिवार रात खाई में गिरी अल्टो कार के चालक के शव को खाई से निकाल लिया गया है।

बताते चले कि अल्मोड़ा—सेराघाट—बेरीनाग मोटर मार्ग पर कनारीछीना में शनिवार की देर रात एक अल्टो कार संख्या UK01 TA 3518 दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में गिर गई थी। चालक की मौके पर ही मौत् हो गई थी।

kanarichina accident
kanarichina accident

लोगों ने इसकी सूचना रविवार की सुबह आपदा कंट्रोल रूम को सूचना दी। सूचना मिलने के बाद आपदा कंट्रोल रूम से टीम को मौके पर रवाना किया गया। कार काफी गहरी खाई में गिरी हुई थी। और कार में एक ही व्यक्ति सवार था जिसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। कार के काफी गहरी खाई में गिरने के कारण कोई भी व्यक्ति नीचे जाने की हिम्मत नही कर पाया।

आपदा प्रबंधन की टीम रोप की मदद से नीचे खाई में उतरी और शव को बाहर निकाला। चालक का नाम दामोदर तिवारी निवासी दुगलखोला, अल्मोड़ा बताया जा रहा है।

मौके पर आलोक वर्मा के नेतृत्व में रविन्द्र सिंह मेर, भुवन कांडपाल, मनोज अधिकारी, गोविंद सिंह सतवाल, विनोद भट्ट ने जाकर चालक के शव को बाहर निकाला। चालक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिेये लाया जा रहा है।